उत्तराखंड ट्रेकिंग त्रासदी: लापता विदेशी पर्वतारोहियों की खोज तीसरे दिन भी जारी

उत्तराखंड के चौखंबा-3 पर्वत क्षेत्र में लापता हुई दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों की खोज तीसरे दिन भी जारी है। भारतीय वायुसेना और एनडीआरएफ की टीमें व्यापक खोजबीन में लगी हुई हैं।

Search for Missing Hikers in Uttarakhand Continues

उत्तराखंड के चौखंबा-3 पर्वत क्षेत्र में दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों की खोज तीसरे दिन भी जारी

Search for Missing Hikers in Uttarakhand Continues

ये पर्वतारोही 27 वर्षीय फ़े जेन मैनरास (यूके) और 23 वर्षीय मिशेल थेरेसा डेवोरोक (यूएसए) हैं, जो गुरुवार को ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गईं थीं।

अनुमति और खोज अभियान की जानकारी

भारतीय पर्वतारोहण प्रशिक्षण संघ से इन्हें चौखंबा-3 चोटी पर चढ़ने की अनुमति मिली थी, जो 11 सितंबर से 18 अक्टूबर तक वैध थी। 3 अक्टूबर को चढ़ाई के दौरान इनकी उपकरण और बैग एक खाई में गिर गए, जिससे वे बर्फ से ढके पहाड़ पर फंस गईं।

वायुसेना और अन्य टीमों की सहायता

दोनों महिला पर्वतारोहियों ने अपने-अपने दूतावासों से संपर्क किया, जिसके बाद चमोली जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना से मदद मांगी। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार शाम को विदेशी पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली, जिसके बाद शुक्रवार सुबह वायुसेना को खोज अभियान में लगाया गया।

खोज में सहायता के लिए एनडीआरएफ की तैनाती

शुक्रवार को सहारनपुर के सरसावा एयरबेस से दो आईएएफ चेतक हेलीकॉप्टरों ने व्यापक खोज अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार को भी खोज अभियान जारी रहा, लेकिन लापता पर्वतारोहियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने कहा कि वन विभाग ने एसडीआरएफ की मदद से हेलीकॉप्टर की तैनाती की मांग की है, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी देहरादून से रवाना हो चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खोज अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लापता पर्वतारोहियों का पता नहीं चल जाता।

Subscribe to Our Newsletter

Keep in touch with our news & exclusive articles

Thank you for subscribing to the newsletter.

Oops. Something went wrong. Please try again later.

uk

Enjoy Unlimited Digital Access

Read trusted, award-winning journalism.
Free for now

Already a subscriber?
Share the post
What to read next...