देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 47 को नोटिस

देहरादून पुलिस ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशी नागरिकों को फ्लाइट बुकिंग के नाम पर ठग रहा था। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 47 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

Fake Call Center Busted in Dehradun, 3 Arrested

देहरादून में पुलिस ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जहां विदेशी नागरिकों से फ्लाइट बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही थी। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 47 अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं। इस फर्जीवाड़े में फंसे विदेशी नागरिकों में मुख्य रूप से अमेरिका और कनाडा के लोग शामिल थे।

पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर इस फर्जी कॉल सेंटर का पता चला, जिसे ‘पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड’ के नाम से चलाया जा रहा था। जांच के दौरान पाया गया कि 65 केबिन वाले इस बड़े हॉल में कर्मचारी विदेशी नागरिकों से कॉल रिसीव करके फ्लाइट बुकिंग के बहाने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मौके से 48 मॉनीटर, माउस, कीबोर्ड, सीपीयू, हेडफोन और वाई-फाई राउटर सहित तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ फिलिप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन, और मन्नू यादव उर्फ रोब के रूप में हुई है। ये आरोपी अपने नाम अंग्रेजी में रखते थे ताकि विदेशी नागरिक उन पर शक न कर सकें। साथ ही, वे अपने आईपी एड्रेस भी बदल लेते थे ताकि पकड़ में न आएं। इस फर्जीवाड़े के पीछे मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली में बैठा अपुल मित्तल है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इस ऑपरेशन की जानकारी एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने तीन टीमों का गठन किया, जिसने कॉल सेंटर पर छापा मारा और इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया।

Subscribe to Our Newsletter

Keep in touch with our news & exclusive articles

Thank you for subscribing to the newsletter.

Oops. Something went wrong. Please try again later.

uk

Enjoy Unlimited Digital Access

Read trusted, award-winning journalism.
Free for now

Already a subscriber?
Share the post
What to read next...